लॉकडाउन के बाद, ऐसी कुछ फिल्मों की शूटिंग की जाएगी, 20 से अधिक नियमों का पालन करना होगा।

फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज (FWICE) ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को एक लेटर भेजकर बताया है कि फिल्मों की शूटिंग शुरु होने के बाद किन-किन बातों का ध्यान रखा जाएगा। साथ ही संगठन ने उन दिशा-निर्देशों की लिस्ट भी पत्र के साथ भेजी है, जिन्हें शूटिंग शुरू होने के बाद ध्यान में रखा जाएगा। ये शर्ते इस प्रकार हैं-



1. शूटिंग के दौरान सेट पर प्रवेश करने वाले सभी वर्कर्स और क्रू मेंबर्स की सभी आवश्यक चिकित्सा जांच अनिवार्य है।
2. क्रू के सभी सदस्यों को स्टूडियो परिसर या एक होटल में रहना होगा और शूट खत्म होने तक बाहरी लोगों के साथ संपर्क नहीं करेंगे और ना ही कहीं जाएंगे।
3. वहीं क्रू मेंबर्स को आवश्यक सामान मास्क, दस्ताने आदि देने होंगे और सफाई की खास व्यवस्था करनी होगी। साथ ही उस बात को सुनिश्चित किया जाए एक एक्टर के इस्तेमाल हुए ब्रश आदि का किसी और के इस्तेमाल ना हो।
4. क्रू के सभी सदस्यों को आवश्यक सामान जैसे- फेस मास्क/ शील्ड, हैंड सैनिटाइज़र आदि दिए जाने चाहिए।
5. सेट पर मौजूद सभी क्रू मेंबर्स को हेल्दी और साफ खाना उपलब्ध करवाना होगा।
6. इंडोर शूट में कम से कम क्रू मेंबर्स को अनुमति दी जाएगी।
7. पोस्ट प्रोडक्शन के काम के लिए कम से कम वर्कफोर्स होगी और उपकरणों को इस्तेमाल से पहले और बाद में सेनेटाइज करने की आवश्यकता है।
8. फिजिकल डिस्टेंज बनाए रखने के लिए आवश्यक सुविधा।
9. प्रोडक्शन के लिए इस्तेमाल होने वाले उपकरणों को समय समय पर सेनिटाइज किया जाना होगा।
10. सेट में प्रवेश करने वाले लोगों के लिए सभी सेटों में फ्यूमिगेटर होना चाहिए।
11. यूनिक के सभी सदस्यों से कोविड-19 के टेस्ट के बाद ही काम करवाना होगा।
12. वेशभूषा में उपयोग के लिए कई सेट होने चाहिए और उनकी सफाई भी आवश्यक है।
13. मास्क और दस्ताने पहन कर पहले रिहर्सल होनी चाहिए।
14. शूटिंग शुरू होने से पहले वर्कर्स का बकाया पैमेंट चुका दें और उसके बाद शूटिंग के 30 दिनों के भीतर ही बाकी भुगतान भी करें।
15. 4 महीने तक 60 वर्ष या उससे अधिक आयु के लोगों और गर्भवती महिलाओं के सेट पर आने का प्रतिबंध हो।
16. हर महीने वर्कर्स के बकाया का भुगतान हो।
17. डेली वेजेज वर्कर्स को प्रतिदिन के हिसाब से भुगतान करें।
18. न्यूनतम जीवन बीमा गारंटी 50 लाख रुपये है।
19. हर सेट पर एम्बुलेंस, डॉक्टर और नर्स अनिवार्य।
20. प्रत्येक निर्माता को न्यूनतम 3 वॉशरूम और हर घंटे सैनिटाइजर की व्यवस्था करनी होगी।
21. गेस्ट के सेट पर आने पर प्रतिबंध।
22. 8 घंटे की शिफ्ट के आधार पर दिन में दो शिफ्ट बांटी जाए।
23. अगर कोई भी व्यक्ति सेट पर या शूटिंग के लिए यात्रा करने के बाद कोरोना वायरस पॉजिटिव पाया जाता है तो उसका निजी अस्पताल में इलाज करवाना आवश्यक है।
Ads go here

Comments

Emotions
Copy and paste emojis inside comment box

Archive

Contact Form

Send